बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके के लूणवा जागीर में शराब की दुकान से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण लामबंद हो गए। इकट्ठे होकर ग्रामीण गुढ़ामालानी एसडीएम ऑफिस पहुंचे। वहां पर एसडीएम को ज्ञापन दिया। शराब की दुकान हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आज भी शराबी ट्रैक्टर तेज गति से चलाते हुए एक महिला को घायल कर दिया। दरअसल, गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर लूणवा जागीर ग्राम पंचायत है। उसी मेन सर्किल पर शराब की दुकान है। वहीं पर बस स्टैंड भी है। सर्किल पर आवाजाही बहुत ज्यादा रहता है। आए दिन हादसे हो रहे है। शुक्रवार को होली के दिन भी एक महिला को शराब के नशे में धूत ट्रैक्टर ड्राइवर ने कुचल दिया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान से कुछ दूरी पर ग्राम पंचायत, स्कूल है। हम समस्त ग्रामवासी इकटठे होकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन देकर शराब की दुकान हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गुड़ामालानी लूणवा जागीर में शराब की दुकान चल रही है। आम सर्किल पर है। इसके कारण लोगों की आना-जाना ज्यादा है। ग्रामीणों को त्योहार पर भी परेशानी होती है। यह दुकान 24 घंटे चालू रहती है। इससे शराबियों का जमावड़ा बना रहता है। हमारी मांग है कि इसे वहां से हटाया जाए। इनपुट : रमेश गौड़