डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो बदमाशों ने एक दंपती के साथ मारपीट की। बदमाश ने लट्ठ व कड़ा मारकर पति को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया:- हर्षद जैन अपनी पत्नी के साथ रविवार रात कार में डूंगरपुर से गेंजी जा रहे थे। प्रताप नगर सर्किल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने कार के कांच पर मुक्के मारे। कार न रुकने पर उन्होंने आगे जाकर बाइक कार के सामने लगा दी। फिर शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे न मिलने पर दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी। दंपती किसी तरह वहां से निकलकर न्यू कॉलोनी में स्थित ताऊजी के घर पहुंचे। बदमाश वहां भी पहुंच गए। उन्होंने लट्ठ और कड़े से हर्षद जैन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। परिजनों के इकट्ठा होने पर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित दंपती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।