डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में शराब पीने के पैसों के लिए मारपीट करने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रमेश डामोर घटना के बाद से गुजरात में छिपा हुआ था। घटना 23 मार्च की रात की है। प्रभुलाल मीणा की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उनकी दुकान पर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने झगड़ा किया। इसके बाद रात में आरोपी प्रभुलाल के घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों से मारपीट की। इस हमले में प्रभुलाल की मां सहित कई लोग घायल हुए। इस मामले में पुलिस ने पहले ही बद्री डामोर, कमलेश, राहुल रोत, प्रवीण डामोर, संदीप खराड़ी और टीकू खराड़ी को गिरफ्तार कर लिया था। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया था। मुख्य आरोपी रमेश डामोर फरार हो गया था। पुलिस ने रमेश की गिरफ्तारी के लिए एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वह थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था। पुलिस की विशेष टीम ने निगरानी के बाद उसे वजेला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।