धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र स्थित बरेठा शराब के ठेके पर ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी। शराब बिक्री का विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी ठेके पर पहुंच गई। जहां लाठी डंडों से महंगी शराब की बोतलों को तोड़ दिया। शराब के ठेके पर की गई तोड़फोड़ को लेकर सेल्समैन निरोत्तम पुत्र रोशन लाल ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि रविवार को वह अपने साथी ब्रजकिशोर के साथ शराब के ठेके पर बैठा था। दोपहर करीब 1:00 बजे गांव की 30 से अधिक महिलाएं और पुरुष लाठी, डंडे लेकर शराब के ठेके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जबरन शराब की ठेके में घुसकर उसमें अंदर घुसकर 2 लाख रुपए की कीमत की शराब की बोतलों को तोड़ दिया। इसके बाद ईंट और पत्थरों को फेंकते हुए कुछ ग्रामीण ठेके में शराब बिक्री के रखे एक लाख 80 हजार रुपए को निकाल कर ले गए। पीड़ित सेल्समैन की शिकायत पर मनियां थाने में नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि शराब के ठेके की वजह से गांव की पुरुष काम धंधा छोड़कर नशे में डूबे रहते हैं। सेल्समैन की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।