हनुमानगढ़ में बदमाश ने शराब नहीं देने पर ठेके में घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट की। बदमाश ने शराब पीकर ठेके में तोड़फोड़ कर लाखों रुपए का नुकसान कर दिया। इस मामले में खुइयां पुलिस थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। एएसआई दुलाराम ने बताया कि बजरंग लाल (30) पुत्र देदाराम जाट निवासी कानसर पीएस खुइयां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। 11 मार्च की रात को वह शराब ठेका बंद कर दुकान के अन्दर सोया हुआ था। रात करीब 10 बजे जीतराम पुत्र भादरराम जाट निवासी कानसर शराब ठेके पर आया और कहा कि उसे शराब चाहिए। उसने शराब ठेका की दुकान खोलकर कहा कि अब शराब ठेका बंद हो चुका है। रात को शराब नहीं मिलेगी। इस पर जीतराम जबरदस्ती दुकान के अन्दर घुस गया और उसके साथ बेवजह मारपीट की। जीतराम ने उस पर लाठी से वार किए। इस कारण वह मौके पर बेहोश हो गया और सिर से खून बहने लगा। एएसआई ने बताया कि उसके बाद जीतराम ने ठेके में रखी शराब को पीना शुरू कर दिया और शराब पीकर दुकान का पूरा सामान बिखेर दिया। शराब की बोतलें वगैरा तोड़ दी। इस कारण शराब ठेका में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर दुकान मालिक राकेश पुत्र सुल्तान जाट ने आकर उसकी जान बचाई। तब जीतराम वहां से फरार हो गया। उसे इलाज के लिए रावतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसे हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत जीतराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।