Site icon Raj Daily News

शराब पार्टी करने वाले 4 नर्सिंगकर्मी सरकारी हॉस्पिटल से कार्यमुक्त:मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले- गड़बड़ी करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में एक पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद अब गृह राज्य मंत्री भी कलेक्टर से मामले को लेकर बात करेंगे। मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने इस मामले पर कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो सामने आने के बाद आरबीएम अस्पताल प्रशासन ने 4 नर्सिंगकर्मियों को कार्य मुक्त कर मेडिकल कॉलेज कार्रवाई के लिए भेजा है। हालांकि अभी तक मेडिकल कॉलेज की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कहा कि अस्पताल के हर किसी कर्मचारी को जनता के प्रति जवाबदेह होकर काम करना चाहिए। अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा तो, निश्चित रूप से उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जिला कलेक्टर से बात कर जो भी समाधान कर सकेंगे, करेंगे। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल के अंदर शराब पीने वाले नर्सिंगकर्मियों को अस्पताल से रिलीव कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। अब मेडिकल कॉलेज नर्सिंग कर्मियों पर कार्रवाई करेगा। PMO ने लेटर जारी करते हुए लिखा है की वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले नर्सिंगकर्मी गौरव सोलंकी, रवि चाहर और जितेंद्र को कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं सीसीटीवी में वीडियो बनाते हुए कैद हुए नर्सिंगकर्मी दिवाकर को भी कार्य मुक्त किया है। दरअसल आरबीएम अस्पताल में आईसीयू बिल्डिंग की 5वीं मंजिल का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें अस्पताल के कुछ नर्सिंगकर्मी ग्लास में कुछ पीते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए गए, जिसमें बताया गया की नर्सिंगकर्मी शराब पी रहे हैं।

Exit mobile version