whatsappvideo2024 07 17at102805am ezgifcom resize 1721195264 f7OSOv

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पत्नी उठी तो पता चला। सूचना के बाद रामगंज थाना पुलिस पहुंची और शव का जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। शराब के लिए टोकने को लेकर नाराज होकर मृतक ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाने के हैड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र टांक ने बताया कि ब्यावर निवासी साले राजू सिन्धी ने सूचना दी कि कंचन नगर दौराई निवासी उसके जीजा भरत झामनानी (46) ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि चुन्नी से पंखे पर लटककर फांसी लगाई है। बॉडी को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक शराब पीने का आदी था। शराब के लिए टोका था और ऐसे में नाराज होकर यह कदम उठा लिया। मृतक के 17 साल व 21 साल के दो बेटे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के भाई किशोर ने बताया कि वह चन्द्रबरदाई नगर में रहता है और उसका भाई दौराई में। रात को करीब एक बजे खाना खाकर कमरे में सो गया था। उसकी पत्नी बाहर थी। सुबह उठी तो देखा कि उसने आत्म हत्या कर ली। पढें ये खबर भी… MDSU पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए करें अप्लाई:31 जुलाई लास्ट डेट; खाली रही सीटों पर फिर से मांगे ऑनलाइन आवेदन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसमें ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply