Site icon Raj Daily News

शव को एक फ़ीट पानी में से लेकर गुजरे:खुले में किया अंतिम संस्कार, ग्रामीण बोले रास्ता और सुविधायुक्त श्मशान नहीं

1003417356 1751459883 ReVQq5

सरकार भले ही लोगों को मूलभूत सुविधा देने का दम भरती है, लेकिन लांबाहरिसिंह क्षेत्र की झाड़ली ग्राम पंचायत के लाम्याजुनारदार गांव की हालत कुछ और बयां करती है। इस गांव में सुविधायुक्त शमशान नहीं है, रास्ता भी सही नहीं है, ऐसे में बुधवार को 72 वर्षीय बुजुर्ग के शव के अंतिम संस्कार के लिए काफी परेशान होना पड़ा। शव को एक फीट पानी से होकर गुजरना पड़ा। श्मशान पर भी सहोदरा नदी का पानी बह रहा है। ऐसे में किसी व्यक्ति के बाड़े में शाम साढ़े पांच बजे अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब ग्यारह सौ की आबादी वाले इस गांव की इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कहीं से भी कोई सुविधा नहीं मिली है। पांच घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार लाम्याजुनारदार गांव में बुधवार को हनुमान (72) पुत्र कल्याण वैष्णव की मौत दोपहर 1 बजे हो गई थी, लेकिन बीती रात से ही क्षेत्र में रुक रूक हो रही तेज बारिश से सहोदरा नदी किनारे स्थित श्मशान स्थल पर नदी का पानी भर गया। तेज बारिश से गांव से श्मशान तक जाने वाले रास्ते पर बरसाती नाले पर एक फ़ीट पानी बह रहा था। आखिरकार ग्रामीण और परिजन एक फ़ीट पानी से बह रहे रपटे को पार कर श्मशान के पास पहुंचे और उसके पास एक व्यक्ति के बाड़े में खुले अंतिम संस्कार किया। इनपुट: संजय पाराशर, लांबाहरिसिंह

Exit mobile version