Site icon Raj Daily News

शहर इन इलाकों में 3 घंटे की बिजली कटौती:विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के चलते लिया गया शटडाउन,शेड्यूल जारी

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज अमरूदों का बाग भदाना, केला देवी धाम, तलवंडी इलाके में 3 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। इसी के चलते इलाके में शटडाउन लिया गया है। विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण इन स्थानों पर बिजली बंद रहेगी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अमरूदों का बाग भदाना, कृषि क्षेत्र भदाना, कैला देवी धाम, श्याम वाटिका और आसपास का क्षेत्र, भदाना की टापरी, बर्फ फैक्ट्री भदाना और आसपास के क्षेत्र में 3 घंटे की बिजली कटौती रहेगी। दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक तलवंडी सेक्टर ए, बी और सी , सेक्टर 1, 2,4 के इलाकों में 3 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।

Exit mobile version