राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अब जल्द ही सीएनजी बसों की एंट्री होगी। जेसीटीएसएल के टेंडर करने के बाद सरकार ने बसें लेने के लिए एलओआई जारी कर दी है। एलओआई जारी होने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 6 महीने में 300 बसें शामिल होंगी। इसमें से 20 बसें भरतपुर के लिए शामिल हैं। बाकी 280 बसों का संचालन राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जाएगा। इनके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बसों की संख्या बढ़कर 400 हो जाएगी। वर्तमान में 200 बसों का दो कंपनियों की ओर से बगराना और टोडी डिपो से संचालन किया जा रहा है। इसमें से 80 बसें सितंबर में कबाड़ घोषित कर दी जाएंगी। इसके बाद जेसीटीएसएल के पास मात्र 120 बसें रह जाएंगी। हालांकि कबाड़ होने वाली बसों के तुरंत बाद सीएनजी बसें शामिल होना शुरू हो जाएगी। जेसीटीएसएल के एमडी नारायण सिंह ने बताया कि 280 सीएनजी बसों पर कंडक्टर और राजस्व जेसीटीएसएल का होगा। इसके अलावा ड्राइवर, मेंटेनेंस और सीएनजी की व्यवस्था कंपनी को करनी होगी। सीएनजी पंप किस जगह पर स्थापित किया जाएगा। बसों का संचालन किस डिपो से होगा। इसके लिए जल्द ही एग्रीमेंट किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार से मिलने वाली 150 इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द ही जेसीटीएसएल में शामिल होंगी। इनका संचालन भी 6 महीने में शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

You missed