झुंझुनूं में गुरुवार दोपहर बाद अचानक तेज बारिश हुई। कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इससे राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों ने सुकून महसूस किया। हालांकि, बारिश के साथ ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आ गई। शहर के हवाई पट्टी क्षेत्र, पंचदेव रोड, गांधी चौक और खेमी सती मंदिर के पास दो फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह पैदल चलना भी मुश्किल हो गया और दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। पंच देव पर कुछ घरों में पानी घुस गया। पंकज ने बताया कि कई बार घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है नगरपरिषद के द्वारा सही तरीके से सफाई नहीं करवाई जाती, पंचदेव रोड पर पैदल चल रहे लोग बीच रास्ते से लौटते नजर आए। खेमी सती क्षेत्र में घरों के बाहर पानी भर गया, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कत आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल नगरपरिषद बारिश से पहले नालों की सफाई के दावे करती है, लेकिन काम समय पर नहीं होता। नालियों की सफाई ठीक से नहीं होने के कारण पहली ही बारिश में पानी सड़कों पर आ गया। हालांकि बारिश से किसानों को जरूर राहत मिली है। खेतों में नमी आने से अब बुआई की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है। लोगों ने नगरपरिषद से मांग की है कि बारिश से पहले शहर में नालों की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि आगे लोगों को परेशानी न हो।