मोहर्रम का महीना हजरत इमाम हुसैन की शहादत से जुड़ा है। जिसको लेकर धौलपुर शहर में रविवार को सातवीं जुलूस निकाला गया। हाथीवान मोहल्ले से शुरू हुआ सातवीं का जुलूस शहर के अलग-अलग इलाकों में होता हुआ देर रात को हाथीवान मोहल्ले में ही जाकर समाप्त हुआ। जिला मुख्यालय पर निकाला जाने वाला वर्षों पुराना परंपरागत सातवीं का जुलूस शहर के मुस्लिम इलाकों में निकाला गया। जुलूस में अकीदतमंदों ने जगह-जगह लंगर बांटा। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शहरभर में अलम निकाले गए। जुलूस के दौरान अलम शहर के हाथीवान मोहल्ले से शुरू होकर प्रमुख मार्ग तलैया, लाल बाजार, सराय गजरा, जगन चौराहा, हरदेव नगर, कसाई पाड़ा, पटपरा बड़ापीर, टाउन चौकी, पुराना शहर होते हुए हाथीवान पर ही जाकर वापस लौटे। इस दौरान कर्बला के मंजर को याद कर जुलूस में शामिल हर शख्स की आंखें नम दिखीं। शहरभर में निकाले गए सातवीं के जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान जगह मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा लंगर भी बांटा गया। जिला मुख्यालय पर निकल गए जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
शहर में निकाला गया सातवीं का जुलूस:जगह-जगह लगाए गए लंगर, सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात
