Site icon Raj Daily News

शहर में निकाला गया सातवीं का जुलूस:जगह-जगह लगाए गए लंगर, सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

6f9f796b 243c 46fb a343 e7ea530507a11721013438025 1721021371 9KQP5D

मोहर्रम का महीना हजरत इमाम हुसैन की शहादत से जुड़ा है। जिसको लेकर धौलपुर शहर में रविवार को सातवीं जुलूस निकाला गया। हाथीवान मोहल्ले से शुरू हुआ सातवीं का जुलूस शहर के अलग-अलग इलाकों में होता हुआ देर रात को हाथीवान मोहल्ले में ही जाकर समाप्त हुआ। जिला मुख्यालय पर निकाला जाने वाला वर्षों पुराना परंपरागत सातवीं का जुलूस शहर के मुस्लिम इलाकों में निकाला गया। जुलूस में अकीदतमंदों ने जगह-जगह लंगर बांटा। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शहरभर में अलम निकाले गए। जुलूस के दौरान अलम शहर के हाथीवान मोहल्ले से शुरू होकर प्रमुख मार्ग तलैया, लाल बाजार, सराय गजरा, जगन चौराहा, हरदेव नगर, कसाई पाड़ा, पटपरा बड़ापीर, टाउन चौकी, पुराना शहर होते हुए हाथीवान पर ही जाकर वापस लौटे। इस दौरान कर्बला के मंजर को याद कर जुलूस में शामिल हर शख्स की आंखें नम दिखीं। शहरभर में निकाले गए सातवीं के जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान जगह मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा लंगर भी बांटा गया। जिला मुख्यालय पर निकल गए जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

Exit mobile version