जयपुर में शनिवार को आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने शहर में चल रही स्टेज कैरिज और लोक परिवहन बसों पर बड़ी कार्रवाई की। नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल और अजमेरी गेट के आसपास अवैध रूप से रुक रही बसों पर करीब 20 चालान बनाए गए। एक बस को सीज किया गया। विभाग को इस कार्रवाई से लगभग 3 लाख रुपए के राजस्व की उम्मीद है। आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- रोटरी सर्किल के बाद शहर में अनधिकृत रूप से आने वाली बसों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अब हर रूट और हर स्थान पर नियमित चेकिंग की जाएगी ताकि यातायात और परमिट नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया- परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने, ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रतिबंधित स्थानों पर वाहन रोकने और तय रूट से हटकर बसें चलाने वालों पर चालान किए जाएंगे। जिन बस संचालकों पर पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, उनके परमिट रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी। बिना परमिट बसें शहर में घुस रहीं, सख्ती का दिखने लगा असर आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई शहर में अनधिकृत रूप से चल रहीं उन बसों पर केंद्रित रही, जो परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर तय रूट से हटकर शहर में प्रवेश कर रही थीं। टोंक रोड की बसों को दुर्गापुरा से आगे और आगरा रोड की बसों को रोटरी सर्किल से आगे शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद बसें नियम तोड़ रही थीं। शनिवार को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की। परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया। आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत और डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी के निर्देशन में एमवीआई विनीता और टीआई विनोद कुमार की टीमों ने शहर में घूमकर चेकिंग की। 15 दिन का विशेष अभियान, परमिट-फिटनेस टैक्स नहीं होने पर भी होगी कार्रवाई शहर में बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के चल रहे वाहनों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ प्रथम ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है। डीसीपी ट्रैफिक भी संयुक्त कार्रवाई के लिए टीमें तैयार कर रहे हैं। यह अभियान अगले 15 दिन तक चलेगा।