bijli alert169103869117011085961707586878172782917 1752808650 yNdNKv

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज शहर के अलग अलग इलाको में तीन से साढ़े तीन घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। आज यहां बिजली बंद रहेगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तलवंडी सेक्टर ए और सी इलाके की साढ़े तीन घंटे की बिजली कटौती रहेगी। सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक पार्श्वनाथ नगर, पार्श्वनाथ नगर विस्तार, आस्था नगर, प्रताप नगर इलाके की 3 घंटे की बिजली कटौती रहेगी। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक मर्डिया बस्ती, रामचन्द्रपुरा, बालिता रोड, वर्धमान नगर व आसपास का क्षेत्र ढाई घंटे की बिजली कटौती रहेगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक महावीर नगर प्रथम, एमपीबी, एमपीबी-9, एमपीबी-3, एमपीबी-4, लाल जैन मंदिर निशाद बागीची, नारकोटिक्स कार्यालय इलाके की 2 घंटे की बिजली कटौती रहेगी। दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक बड़गांव ग्राम आवासीय क्षेत्र, राजकीय विद्यालय बड़गांव इलाके की साढ़े तीन घंटे की बिजली कटौती रहेगी।

Leave a Reply