सीकर| शहीद नेमीचंद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खुड़ी बड़ी के चार छात्रों का एनएमएमएस की परीक्षा में चयन हुआ है। वाइस प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.33% और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 89% अंक वाली 22 छात्राओं का गार्गी पुरस्कार के लिए भी चयन हुआ है। इन सभी प्रतिभाओं का स्कूल परिसर में सम्मान किया गया।