Site icon Raj Daily News

शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह के घर पहुंची उप मुख्यमंत्री:दीया कुमारी ने परिवार से मिलकर दी श्रद्धांजलि; उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे में नहीं रहे कर्नल राजवीर

cb1f717b 3880 44ae a995 63ce123d38e1 1750519901274

उत्तराखंड के गौरीकुंड क्षेत्र में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान के निवास पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंचीं। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजवीर सिंह जैसे वीर सपूत देश की अमूल्य संपत्ति होते हैं। उनका बलिदान और देशभक्ति हमेशा याद की जाएगी। यह राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। दीया कुमारी ने कहा कि देश की रक्षा में जीवन समर्पित करने वाले वीरों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

Exit mobile version