जोधपुर के बनाड़ थाने में महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शादी करने का वादा करके आरोपी ने रेप किया था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। थाने में दी रिपोर्ट में महिला ने बताया- आरोपी से उसकी जान-पहचान के बाद उसने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर रेप किया। इसके बाद आरोपी शादी से मुकर गया। ऐसे में परेशान होकर पीड़िता बनाड़ थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।