Site icon Raj Daily News

शादी के बाद जामनगर पहुंचे अनंत अंबानी-राधिका:दोनों के स्वागत में बजे ढोल-नगाड़े, लोगों ने बरसाए फूल, महिलाओं ने उतारी आरती

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद जामनगर, गुजरात पहुंचे। यहां जामनगर के लोगों ने नए नवेले जोड़े का भव्य स्वागत किया। दोनों के ग्रैंड वेलकम के लिए गुलाबों से बना कार्पेट बिछाया गया। अनंत-राधिका के स्वागत के लिए जैसे पूरा जामनगर सड़कों पर उतर आया। महिलाओं ने राधिका की आरती उतारी और उन पर फूल बरसाए। जामनगर के लोगों का प्यार देखकर अनंत-राधिका अभिभूत हो गए और उन्होंने सबको हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा। जामनगर में हुई थी प्री-वेडिंग सेरेमनी इससे पहले अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में हुआ था। इस प्री-वेडिंग फंक्शन से पहले गुजरात के जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के जोगवाड गांव में स्थानीय लोगों को खाना खिलाया गया था। अन्न सेवा में 51 हजार स्थानीय लोगों को आमंत्रित गया था। मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट ने खुद गांववालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा था। अन्न सेवा में राधिका की मां शैला, पिता वीरेन मर्चेंट और नानी भी शामिल हुई थीं। जामनगर अंबानी परिवार के दिल के करीब है अनंत-राधिका और पूरे अंबानी परिवार के लिए जामनगर अहम स्थान रखता है। इसकी वजह नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा था, ‘जामनगर से पूरे अंबानी परिवार का गहरा नाता है। अनंत की दादी जामनगर में पैदा हुई थीं। उसके दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही बिजनेस शुरू किया था। इसके साथ ही अनंत के पिता मुकेश अंबानी ने भी जामनगर में ही परिवार का कारोबार संभाला और यहीं पर बिजनेस की कला सीखी। नीता अंबानी ने कहा था कि उनके तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत का बचपन जामनगर में ही बीता। इसलिए भी ये शहर उनके दिल के बेहद करीब है। 12 जुलाई को हुई थी अनंत-राधिका की शादी अनंत और राधिका की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी। शादी के फंक्शन 3 दिन तक चले। पहले दिन यानी 12 जुलाई को शादी, दूसरे दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और तीसरे दिन 14 जुलाई को मंगल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इनमें देश-विदेश के कई VVIP मेहमान बने थे।

Exit mobile version