img 20250407 wa0000 1744007751 8rFwhI

मारवाड़ में शादी समारोह या फिर किसी की मौत के बाद कई जगहों पर अफीम और डोडा पोस्त की मनुहार करने की परंपरा है, लेकिन इसी मनुहार की आड़ में इन दिनों मादक पदार्थ भी परोसा जा रहा है। जिसे रोकने के लिए जोधपुर रेंज की पुलिस विशेष अभियान चला रही है। जिसमें नशीले पदार्थों की मनुहार करते पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके तहत गांव में लोगों को नशे की मनुहार नहीं करने को लेकर अपील की जा रही है। वहीं पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिसमें कहीं पर भी यदि मादक पदार्थों की मनुहार की जा रही है तो उसकी शिकायत जागरूक नागरिक पुलिस को दे सकते हैं और शिकायत के आधार पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। बता दे की जोधपुर रेंज के IG विकास कुमार के नेतृत्व में इन दिनों युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खास तौर पर जहां उत्सव हो या फिर गमी के मौके अफीम और डोडा की मनवार की जाती है उसे बंद कर उसकी जगह पर स्वस्थ खान पान की परंपरा शुरू हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। IG विकास कुमार ने बताया कि हम अपने अतिथि को पलकों पर बिठाकर रखते हैं, उनका मान करते हैं सम्मान करते हैं, मनुहार करते हैं, लेकिन उस मनुहार में कुछ गलत भी छिपा हुआ है। अतिथियों की मनुहार अफीम और डोडे से क्यों की जाती है। इस अफीम डोडे में ना हमारी मिट्टी की महक है, ना हमारी मिट्टी की महिमा है। इसमें तो मानव को मिट्टी में मिला देने का मसाला है। यह मानव को मारने का माध्यम है। जिन अतिथियों को हम पलकों पर बिठाते हैं उनको मारने का सामान हम क्यों देंगे। हमारे पास कहीं ऐसी चीजें हैं जिनमें हमारी मिट्टी की सोंधी खुशबू है। जिसमें हमारे पास यहां की परंपरागत केर, सांगरी, पीलू, अंजीर, खजूर, अनार और उन सब के आगे जाकर पकवान है। रसगुल्ला, गुलाब जामुन है। जिनसे हम अतिथियों का मनवार करें। जिन्हें खाकर अतिथियों के स्वास्थ्य में भी वृद्धि होगी और उनके लिए सेहतमंद भी रहेगा। इसलिए लिए हम सब मिलकर इस मनुहार की परंपरा को आगे बढ़ाएं, लेकिन मनवार का जो माध्यम है उस गलत माध्यम को हटाकर सही दिशा में आगे बढ़े। जिससे अतिथि का भी मान बड़े और हम सब मिलकर एक मजबूत राजस्थान का एक मजबूत पीढ़ी का निर्माण कर सके। जिससे कि हमारी स्वस्थ मनुहार की परंपरा सिर्फ पूरे राजस्थान तक सीमित न रहे बल्कि पूरा विश्व राजस्थान की इस अनूठी मनवार का स्वागत करें। आइए हम मिलकर नशे की इस मनुहार को खत्म कर स्वस्थ मनुहार की परंपरा शुरू करें।

By

Leave a Reply

You missed