जोधपुर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। रेजिडेंसी रोड स्थित महावीर नगर में उद्यमी सुशील तोषनीवाल के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। घटना के समय उद्यमी अपने परिवार के साथ अमेरिका में एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। पुलिस के अनुसार, चोरों ने सोची-समझी रणनीति के तहत वारदात को अंजाम दिया। मकान से नगदी और कीमती सामान के अलावा उद्यमी की लाइसेंसी रिवाल्वर भी चोरी हो गई। माना जा रहा है कि चोरों ने पहले मकान की रेकी की और फिर सुनसान का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। चोरी का पता तब चला जब मकान की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने घर पहुंचकर ताला टूटा देखा। उसने तुरंत घर के कामगार को सूचित किया, जिसने वीडियो कॉल के जरिए उद्यमी को घटना की जानकारी दी। तोषनीवाल की फैक्ट्री के मैनेजर धर्मेश माहेश्वरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।