Site icon Raj Daily News

शारीरिक शिक्षक संघ ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम दिया ज्ञापन

236 172183288666a115b6588c8 whatsappimage20240724at43900pm CdEarn

शारीरिक शिक्षक संघ भरतपुर ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष गंभीर सिंह ने बताया कि शारीरिक शिक्षकों की लं​बित ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए सीएम के नाम ​ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग के नवगठित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों व प्रारंभिक शिक्षा विभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के पद सृजत करने, शारीरिक शिक्षा कैडर के समस्त पदों की बकाया पदोन्नति समय से करने, विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के ​लिए राज्य में राइट टू प्ले बनाने, शारीरिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ​स्थानांतरण करने, शिक्षा विभागीय खिलाड़ियों के लिए दैनिक भत्ता स्पोटर्स कौंसिंल की तर्ज पर 300 रुपए प्रतिदिन करने सहित अन्य मांग पूरा करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह कुंतल, जल सिंह चिकसाना, मुकेश कुमार ,सचिन कुमार आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version