5d70941b e62b 4f00 abb1 498488fcaf88 1738926410181 eJ0fLh

शाहपुरा जिले की समाप्ति के विरोध में जिला अभिभाषक संस्थान के नेतृत्व में पिछले 35 दिनों से चल रहे विरोध में आज एक और पार्षद ने इस्तीफा दे दिया। इससे पूर्व बुधवार को पांच पार्षद इस्तीफा दे चुके हैं। वार्ड नंबर 5 के निर्दलीय पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने 4 किलोमीटर लंबी वाहन रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को अपना त्यागपत्र सौंपा। मंडोलिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और खारोल समाज के लोगों ने भी विरोध रैली निकाली और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट राम प्रसाद जाट के अनुसार, आंदोलन को और आगे बढ़ाते हुए कल रात शाहपुरा क्षेत्र के सभी गांवों में युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा। रविवार की रात को शाहपुरा में महलों के चौक से श्री रामनिवास धाम तक विरोध मशाल जुलूस निकालने की योजना है। कार्यक्रम में दुर्गा लाल राजोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा, एडवोकेट नमन ओझा, एडवोकेट आशीष भारद्वाज, एडवोकेट सैयद सबदर अली, वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा, एडवोकेट राहुल पारीक, जिला हार्डवेयर संघ के महासचिव हाजी उस्मान छिपा, हाजी सदिक पठान समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी। जिला बहाली की मांग को लेकर अब तक कुल 6 पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

By

Leave a Reply