Site icon Raj Daily News

शाहपुरा में गेहूं खरीद का पहला दिन:2575 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से 22 क्विंटल गेहूं की खरीद, 48 घंटे में होगा भुगतान

e260189a 8fef 4d26 93cc cadf73ab8cfc 1742916962970

भारतीय खाद्य निगम ने शाहपुरा कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी है। मंगलवार को पहले दिन 22 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। किसानों को 2575 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से तत्काल भुगतान किया गया। खरीद का शुभारंभ भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक राकेश कुमार, प्रबंधक वाणिज्य रोहिताश्व कुमार, नोडल अधिकारी विकास विजयवर्गीय और किस्म निरीक्षक विकास बीड़सर की मौजूदगी में हुआ। मंडल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया-जिले में 6 स्थानों पर गेहूं की खरीद होगी। इन केंद्रों पर 9400 मेट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य है। खरीद केंद्र भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, कोटडी और मांडलगढ़ मंडियों में स्थापित किए गए हैं। भीलवाड़ा, मांडलगढ़ और शाहपुरा में खरीद केंद्र शुरू हो चुके हैं। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। राजस्थान सरकार की ओर से 150 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जा रहा है। किसानों को उपज बेचने के 48 घंटे के भीतर उनके खाते में भुगतान किया जाएगा। अभी अधिकतर किसानों की फसल खेतों में होने के कारण केवल 22 पंजीकरण हुए हैं। उन्होंने बताया कि किसान मंडी में भी आकर भी हाथों हाथ अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6030 पर कॉल करके किसान स्वयं भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। नोडल अधिकारी विकास विजयवर्गीय ने बताया-शाहपुरा खरीद केंद्र पर आगामी 30 जून तक 1400 मेट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। प्रबंधक वाणिज्य रोहिताश कुमार ने बताया कि इस वर्ष बंपर उत्पादन होने के साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं का अच्छा दाम दिया जा रहा है जो कि वर्तमान में बाजार भाव से अधिक है। खरीद केंद्र शुभारंभ मोके पर भुगतान प्रभारी शशिकांत मीणा सहित मंडी व्यापारी कमल जैन, दिनेश झंवर, पप्पू जैन, खुर्शीद आलम, पीयूष गदिया,मुकेश झंवर राजेन्द्र मनियार उपस्थित रहे।

Exit mobile version