b7167828 beee 42ec b6ea 68820b2fcc551721186880997 1721196895 ltyGW4

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के दौपुरा गांव में महिला की शिकायत पर जांच करने गए हेड कॉन्स्टेबल पर हमला हो गया। सिर में चोट लगने की वजह से हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया। जिसे बसेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। बसेड़ी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मीणा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गांव के एक व्यक्ति रैनकिशोर गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि रैनकिशोर आए दिन आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर सामान मांगता हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सामान नहीं दिए जाने पर आरोपी आंगनबाड़ी केंद्र पर उपद्रव करता हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कई बार समझाइश भी की गई। बार-बार समझाने के बावजूद भी आरोपी नहीं माना। जिस पर महिला ने थाने में आकर शिकायत दी। महिला की शिकायत पर हेड कॉन्स्टेबल मुकेश को मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए गए हेड कॉन्स्टेबल मुकेश पर आरोपी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। जिस हमले में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश के सिर पर गंभीर चोटें आई। जिस पर घायल हेड कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए बसेड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

By

Leave a Reply

You missed