धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक स्कूल महारपुरा से दो शिक्षकों को हटा दिया गया है। शिक्षक नरेंद्र कुमार और एक महिला शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि दोनों शिक्षक लंबे समय से छात्रों और अभिभावकों के साथ अनुचित व्यवहार कर रहे थे। शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए। दोनों को क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में अस्थाई रूप से तैनात किया गया है। महारपुरा स्कूल में रिक्त हुए पदों पर हरलालपुर स्कूल के शिक्षक रामनिवास शर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षा अधिकारी के इस निर्णय का ग्रामीणों ने स्वागत किया है। कंटेंट: नाहर सिंह चौहान सरमथुरा
शिक्षकों के खराब व्यवहार पर कार्रवाई:धौलपुर के महारपुरा स्कूल से दो शिक्षक हटाए, अभिभावकों ने की थी शिकायत
