हिंदी माध्यम स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय स्कूलों में बदलने के बाद प्रदेश में कई जगह हिंदी माध्यम के स्कूल ही नहीं बचे थे। इससे हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए परेशान होना पड़ रहा था। इसको देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब अंग्रेजी माध्यम के साथ उसी परिसर में हिंदी माध्यम का स्कूल भी संचालित होगा। इसके तहत स्कूल दो पारी में संचालित होंगे। पहली पारी में अंग्रेजी माध्यम में तो दूसरी पारी में हिंदी माध्यम में पढ़ाई होगी। देवनानी ने कहा- हिंदी माध्यम में प्रवेश आवेदन भी शुरू
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने बताया कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों के लिए भी प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। जिन ग्राम पंचायतों में हिंदी माध्यम के विद्यालय नहीं हैं, केवल महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल ही संचालित हैं, वहां ऐसे विद्यालय में दो पारी में विद्यालय संचालन के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे अभिभावक जो बच्चों का हिंदी माध्यम में प्रवेश करना चाहते हैं, वह महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संपर्क कर प्रवेश दिलाएं।

Leave a Reply