कोटा। रोटरी क्लब कोटा सेंट्रल की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर में रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रेसीडेंट डॉ. जेएस सरोया ने बताया कि 67 यूनिट रक्त संग्रह किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त को बनाया नहीं जा सकता। रक्त देकर किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। सेक्रेटरी भुवन सिंह गौड़ ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।