17 17513679846863c13026956 01 rLmBYb

प्रतापगढ़| पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत 29 जून को ग्राम पंचायत रठांजना में आयोजित शिविर में दिव्यांग दिनेश चन्द्र कुमावत को हाथों-हाथ आवासीय पट्टा मिला। लंबे समय से आवास की समस्या से जूझ रहे दिनेश ने शिविर में उपस्थित होकर उच्चाधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया और पट्टे के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए अधिकारियों ने मौके पर ही दस्तावेज तैयार कर दिनेश को आवासीय पट्टा जारी किया। इससे न सिर्फ उनकी एक बड़ी परेशानी का समाधान हुआ बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक संबल भी मिला। आज यहां लगेंगे शिविर : धरियावद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गरड़ा, पहाड़ा, चारणिया, चरी, धमोत्तर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नकोर, ग्यासपुर, सुहागपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रतनपुरिया, प्रतापगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बसेरा, बसाड़, बमोत्तर, दलोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुहरखाली, कानगढ़, अरनोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोटड़ी, नौगांवा, पीपलखूंट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोबनिया, जैथलिया, छोटीसादड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेमरथली, सेमरड़ा व बसेड़ा में मंगलवार को शिविर लगाए जाएंगे।

Leave a Reply