Site icon Raj Daily News

शिविर में 45 मरीजों को दिया निशुल्क परामर्श

198 17524114986873ad6a7f377 111 eoYN0l

भास्कर न्यूज | झालावाड़ इंडियन एसोसिएशन की ओर से रविवार को गढ़ परिसर स्थित पेंशनर समाज के कार्यालय में निशुल्क त्वचा, यौन एवं कुष्ठ रोग जागरुकता एवं परामर्श शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसके बाद चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.अतुल विजय ने संबंधित जागरुकता, भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी। इसमें बताया गया कि चर्म रोग होने पर नीम, हकीम को दिखाने की बजाय चर्म रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। तेज बारिश होने के बाद भी 45 मरीजों ने यहां निशुल्क परामर्श लिया। इस मौके पर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में डॉ.मनोज शर्मा, डॉ. शैल अग्रवाल, डॉ.दुर्गालाल, डॉ.अशोक पाटीदार ने सेवाएं दी। पेंशनर समाज के अध्यक्ष भंवर सिंह के साथ सोमेश, घनश्याम, अनिल शर्मा, वैभव गौतम, राकेश दांगी, पंकज शर्मा, वसीम अकरम, अभिषेक सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version