जयपुर | ईश्वर भक्ति मंडल गोपालपुरा की ओर से मंगलवार से त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। कथा स्थल पर कैलाश पर्वत एवं राधा-गोविंद की झांकी को देख कर लोग आनंदित हो उठे। कथावाचक योगेन्द्र कृष्ण शास्त्री और बाल व्यास अनुराग कृष्ण ने सजीव प्रसंग सुनाए। योगेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान देश और समाज में आध्यात्मिक शक्ति का संचार करते हैं। साथ ही लोगों में सामूहिकता और सहयोग का भाव भी उत्पन्न होता है। कथा में बुधवार को महामृत्युंजय मंत्र का महात्म्य समझाया जाएगा। इसके अगले दिन रुद्राक्ष और ओमकार महामंत्र के महत्व पर प्रवचन होंगे और कुबेर दीपदान तथा सती चरित्र की महिमा का प्रसंग सुनाया जाएगा। कथा विश्राम 31 जुलाई को होगा और एक अगस्त को इक्यावन कुंडीय यज्ञ के साथ पूर्णाहुति होगी। कार्यक्रम में पूरे दस दिन कैलाश पर्वत की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। कथा मण्डल के सदस्य मदन मोहन शर्मा, रवि शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेंद्र गोयल, आरएएस अधिकारी डॉ.जीएल शर्मा, हरीश विजयवर्गीय व राजेश अग्रवाल ने व्यासपीठ का पूजन किया।