Site icon Raj Daily News

शिव महापुराण कथा-पंच कुंडी महायज्ञ की निकली कलश यात्रा:सात दिवसीय कथा वाचन में आकर्षक झांकियां रहेगी आकर्षण

91b0f976 97b9 4937 bf59 e41e881760f5 1721819709474 AZpgsN

राजस्थान प्रदेश माली सैनी सभा के जयपुर जिला अध्यक्ष सीताराम सैनी के संयोजन में 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। बुधवार को कलश यात्रा से इसकी शुरुआत हुई। कलश यात्रा सोमेश्वर महादेव मंदिर से 101 महिलाओं व बैंड बाजे के साथ शुरु होकर कथा स्थल ओम शिव महिमा गार्डन, फकीरा नगर दादी का फाटक पर पहुंची। कथा वाचक बाल योगी चंद्रकांत शास्त्री ने मन्दिर प्रांगण में विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा को नगर भ्रमण कराया। सात दिवसीय कथा वाचन में आकर्षक झांकियां व पुष्प वर्षा श्रोताओं का आकर्षण रहेगा। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के संगठन महामंत्री भवानी शंकर माली और उपाध्यक्ष ज्ञानचंद सैनी ने ध्वज हाथ में लेकर नगर भ्रमण किया। इस मौके पर महासभा के जयपुर जिला संरक्षक बाबू लाल राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, महामंत्री संजय राजोरिया, ताराचंद सैनी, राजकुमार सैनी, विशाल राजोरिया, पवन अजमेरा, राम प्रसाद तोंदवाल, रणजीत सिंह, पीयूष राजोरिया, रोहित सैनी, राजेश सैनी सहित महासभा के अन्य पदाधिकारियों ने कलश यात्रा के साथ आस्था सरोवर में डुबकी लगाई।

Exit mobile version