बाड़मेर जिले के शिव उपखंड में 132 केवी शिव झिनझियाली लाइन 220 केवी शिव को जोड़ने के लिए आज लगातार 14 घंटे लाइट कटौती रहेगी। इस दौरान उण्डृ, झिनझियाली और कानोड़ से जुडे सभी फीडर शटडाउन रहेगा। राजस्थान राज्य प्रसारण निगम बाड़मेर के सहायक अभियंता शिव दीपक सोनी ने बताया- 132 केवी शिव झिनझियाली लाइन को एलआईएलओ कर नए टॉवर पर तार जोड़ने काम किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक लगातार सप्लाई बंद रहेगी। इसके कारण 132 केवी उण्डू, 132 केवी झिनझियाली और 132 केवी कानोड़ से जुड़े 33 केवी फीडर और उससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में लगातार घोषित और अघोषित लाइट कटौती की जा रही है। इससे जिले के लोग परेशान है। इधर शिव में 220केवी शिव को जोड़ने के लिए लगातार शिफ्टिंग का काम चल रहा है। इसके चलते बीते कुछ दिनों के अंतराल में लाइट कटौती की जा रही है।