उदयपुर में वल्लभनगर के शीतला माता मंदिर से मंगलवार बीती रात चोर करीब 25 किलो चांदी के जेवर और करीब 5 तोला सोना चोरी कर भाग गए। चोर इतने शातिर थे कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा और उसकी डीवीआर उखाड़कर ले गए ताकि उनकी पहचान नहीं हो सकें। इसी परिसर में हनुमान मंदिर और शिव मंदिर से भी चोर लाखों रुपए के सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह 4 बजे पुजारी सेवा पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे। तब ताला टूटा देखा। अंदर सामान अस्त-व्यस्त था और सोना-चांदी के आभूषण गायब थे। सूचना पर वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार जाब्ते के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मंदिर में 11-11 किलो के दो चांदी के छत्र लगे थे, जो चोरी हो गए। इसके अलावा चांदी की माला, मुकुट, गदा आदि गहने थे। पुलिस मंदिर के बाहर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों की पहचान करने में जुटी है। मंदिर में सुबह नहीं हुई पूजा, फिलहाल दर्शन बंद घटना के कारण सुबह रोज होने वाली पूजा मंदिर में नहीं हुई। मौके पर एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। वहीं, डीएसपी राजेन्द्र सिंह जैन मौके पर मौजूद हैं। जांच के चलते फिलहाल दर्शन बंद कर दिए है। जानकारी अनुसार यह मंदिर मेवाड़ के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक हैं। जहां पहली बार चोरी हुई है। इनपुट: छगन मेनारिया, वल्लभनगर