Site icon Raj Daily News

शुभांशु शुक्ला मुस्कराए, तब मां को मिला सुकून:लखनऊ में बोलीं- बेटे का दोबारा जन्म हुआ; VIDEO में देखिए एस्ट्रोनॉट कैसे बीतेंगे कुछ दिन

लखनऊ के शुभांशु शुक्ला ने मंगलवार को अपने तीन एस्ट्रोनॉट साथियों के साथ पृथ्वी पर कदम रखा। वे ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट से मुस्कराते हुए बाहर निकले। हाथ हिलाकर अभिवादन किया। लखनऊ में लाइव लैंडिंग देख रहीं मां आशा देवी रोने लगीं। उनका शरीर कांपने लगा। मां ने कहा, बेटे का दोबारा जन्म हुआ है। वह बहुत बड़ा मिशन पूरा करके लौटा है। VIDEO में देखिए शुभम शुक्ला के अगले कुछ दिन कैसे बीतने वाले हैं, क्या-क्या मुश्किलें आएंगी…

Exit mobile version