Site icon Raj Daily News

शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुल सकता है:गिफ्ट निफ्टी करीब 3.6% नीचे कारोबार कर रहा, अमेरिकी एक्सपर्ट ने ‘ब्लैक मंडे’ की भविष्यवाणी की

new project 78 1743990496 CRgbw3

शेयर बाजार में आज यानी, सोमवार 7 अप्रैल को बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। गिफ्टी निफ्टी से लेकर एशियाई बाजार गिरकर कारोबार कर रहे हैं। बाजार के गिरकर खुलने के अनुमान की 4 वजह 4 अप्रैल को 930 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार सेंसेक्स 4 अप्रैल को 930 अंक (1.22%) की गिरावट के साथ 75,364 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 345 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 22,904 के स्तर पर बंद हुआ। NSE सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 6.56% टूटा। फार्मा, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में करीब 4% की गिरावट रही। ऑटो, मीडिया इंडेक्स में करीब 3% की गिरावट रही। —————————- कारोबार से जुड़ी से ये खबर भी पढ़े… दो दिन में मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर घटा:जिम क्रैमर की भविष्यवाणी, सोमवार को अमेरिकी बाजार करीब 20% टूट सकता है फाइनेंशियल कॉमेंटेटर और सीएनबीसी के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर ने 1987 जैसे ‘ब्लैक मंडे’ आने की भविष्यवाणी की है। क्रैमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को इसकी वजह बताया है। क्रैमर ने कहा- अगर ट्रम्प नियमों का पालन करने वाले देशों को राहत नहीं देते हैं, तो 1987 का परिदृश्य- तीन दिन की गिरावट और फिर सोमवार को 22% की गिरावट- सबसे संभावित है। हमें यह जानने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार तक यह पता चल जाएगा। पूरी खबर पढ़े…

Exit mobile version