जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ एक महिला ने अपने अन्य साथियों के मिलकर ठगी कर ली। महिला ने उसे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का झांसा दिया और उससे 10 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली गई। फिलहाल पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। मामले की जांच थाना अधिकारी ईश्वरचंद पारीक कर रहे हैं। थाने में दी रिपोर्ट में कुलदीप शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी 17 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- मुझे मीरा पटेल ने ऑनलाइन शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर झांसे में लिया। उससे शेयर बाजार में मुनाफे के नाम पर 10 लाख 42000 से अधिक की धोखाधड़ी कर ली गई। इसको लेकर अब थाने में रिपोर्ट दी गई। बता दें कि इन दोनों साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान के बावजूद साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पूर्व में भी कृष्णा नगर क्षेत्र के एक डॉक्टर के साथ 62 लाख की ठगी कर ली गई थी।