Site icon Raj Daily News

शोरूम की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर:महंगे जूते और कपड़े चुराए, तीन दिन बाद सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ मामला

img20221010140258 1745468920 ygAleM

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में एक शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है।। चोर शोरूम के अंदर दीवार तोड़कर घुसे और महंगे जूते,कपड़े चुरा कर ले गए। इसको लेकर अब स्टोर मैनेजर की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुईहै। थाने में दी रिपोर्ट में विष्णु जावा ने बताया कि वह कॉल्सल्टो स्टोर में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। 20 अप्रैल को रात 10:30 बजे स्टोर बंद कर घर गए। सुबह 21 अप्रैल को स्टोर खोला तो स्टोर में चोरी हो रखी थी। स्टोर में तोड़फोड़ की गई थी। स्टोर के काउंटर के ऊपर से छत भी टूटी हुई थी वहीं जूते भी गायब थे। जिसमें 32 जूते और 120 जोड़ी कपड़े चोर चुरा कर ले गए। जिनकी कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए है। घटना के बाद अब पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version