gif 8 81739270203 1739372870 pycckz

अजमेर में सैमसंग के शोरूम से करोड़ों की चोरी के मामले में पीड़ित ने करीब 30 घंटे बाद क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें पीड़ित की ओर से चोरी हुए सामान की लिस्ट दी गई है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश दी जा रही है। इसके साथ मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव रखा गया है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे के करीब रामनगर निवासी आशीष जैन ने मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वैशाली नगर शिव मंदिर के पास वर्टेक्स नाम से उसका सैमसंग का मोबाइल का शोरूम है। जिसमें वह और उसके दो साथी पार्टनर है। लेकिन दुकान को वह खुद संभालता है। 79 मोबाइल, 3 लैपटॉप और 2.10 नगदी सहित अन्य सामान चोरी पुलिस के अनुसार पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि 10 फरवरी को वह रात 12:10 पर दुकान मंगल करके घर चले गए थे। 11 फरवरी को पड़ोसी दुकानदार ने फोन पर सूचना दी की दुकान के ताले टूटे हुए। जिस पर वह तुरंत 10 बजे शोरुम पहुंचा शटर टूटा हुआ था। अंदर चेक करने पर लगभग 79 मोबाइल जिसमें अधिकतर सैमसंग कंपनी के थे। इयरबड्स, 3 लैपटॉप, घड़ियां, मोबाइल एसेसरीज, एक सोने चैन और गल्ले से लगभग 2 लाख 10 हजार नगदी अज्ञात चोर ताले तोड़कर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने यह भी बताया कि उक्त सामान के अलावा कंपनी से बिलिंग का वितरण प्राप्त करके संपूर्ण चोरी हुए सामान की लिस्ट डिटेल के साथ वह प्रस्तुत बाद में करेगा। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CCTV खंगाल रही पुलिस क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण के निर्देश पर मामले की जांच ASI मंगाराम को दी गई है। इसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया गया है। टीम के द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों की कार का रूट चेक किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट मोड पर रखा है। पुलिस अब तक 50 से ज्यादा सीसीटीवी चेक कर चुकी है। एफएसएल ने जुटाए थे सबूत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की ओर से घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था। टीम की ओर से घटनास्थल से सबूत जुटाए गए हैं। मौके से एफएसएल को फिंगरप्रिंट भी मिले हैं। जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। यह खबर भी पढ़े….. अजमेर में सैमसंग शोरूम से करोड़ों के फोन लूटे:चौकीदार को बेसमेंट में बंद किया; 1 घंटे में 2 थैलों में मोबाइल-एक्सेसरीज भरकर ले भागे

By

Leave a Reply