इंद्रगढ़| श्रीराम चौराहा के पास चेतनदासजी की बगीची में बुधवार दोपहर महिलाओं ने अपने हाथों में श्याम नाम की मेहंदी रचाई। यह आयोजन श्रीश्याम मित्र मंडल की ओर से छठवें रंग रंगीला फागोत्सव के तहत हुआ। भजन गायिका दीक्षा राठौर ने श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किए। रात्रि में भजन संध्या हुई। श्याम सखी मंडल, श्याम सेविका समिति, श्याम मित्र मंडल और श्याम परिवार के धर्म प्रेमी लोगों ने भी अपने हाथों पर श्याम नाम की मेहंदी सजाई।