img20240715172539720 1721044625

जोधपुर के पाल रोड मोतीबा नगर में सोमवार को खाटू श्याम बाबा और सालासर बालाजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई। कार्यक्रम में अजनेश्वर धाम जोधपुर के पीठाधीश्वर शांतेश्वर महाराज और महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी का सानिध्य रहा। इस दौरान प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने खाटू श्याम बाबा और सालासर बालाजी के जयकारे लगाए। जानकारी देते हुए खाटू श्याम परिवार के गोवर्धन लाल सुधीर अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर में श्याम भक्तों के लिए खाटू श्याम बाबा का मंदिर बनवाया गया है। पिछले कई वर्षों से इसका निर्माण किया जा रहा था। उनका एक संकल्प था कि खाटू श्याम बाबा का एक मंदिर जोधपुर में भी होना चाहिए। इसी को लेकर यहां पर श्याम बाबा का भव्य मंदिर तैयार किया गया। इसके साथ ही सालासर बालाजी की प्रतिमा भी स्थापित की गई। इस मौके पर खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा भी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य भी किया। बता दे की दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 जुलाई से हुई थी प्रथम दिन गणेश गौरी पूजन की स्थापना के बाद हवन किया गया। वहीं कार्यक्रम की कड़ी में 19 जुलाई की शाम 7 बजे से भक्ति संध्या होगी। वही महाप्रसादी का भी आयोजन रखा गया है।

By

Leave a Reply