श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके के नग्गी में शुक्रवार सुबह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास करीब 2 किलो हेरोइन मिली है। यह हेरोइन भारतीय सीमा में कुछ अंदर की तरफ ड्रोन के जरिए डाली गई थी।
BSF और श्रीकरणपुर पुलिस को गुरुवार रात इस इलाके में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हेरोइन डाले जाने का इनपुट मिला था। इसके बाद से नग्गी इलाके पर नजर रखी गई। शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां करीब 2 किलो हेरोइन मिली। पुलिस और BSF ने इस इलाके में कुछ लोगों की लॉकेशन भी ट्रेस की है। ऐसे में इलाके में हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए कुछ तस्करों के आने की भी आशंका है। बॉर्डर के पास मिली हेरोइन
इस इलाके में करीब 2 किलो हेरोइन सीमा क्षेत्र में भारतीय सीमा में नग्गी बॉर्डर के पास पड़ी मिली। बीएसएफ ने इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। स्थानीय किसानों ने बताया कि उनके खेत सीमा क्षेत्र के पास हैं। उन्हें सुबह खेत में जाने से रोक दिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान इस इलाके से आने जाने वालों से पूछताछ की गई। हालांकि शाम तक कोई तस्कर पकड़ में नहीं आया। SP बोले- ड्रॉन के जरिए ड्रॉप किए जाने की संभावन
SP गौरव यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नग्गी इलाके में करीब 2 किलो हेरोइन मिली है। इलाके में BSF और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस हेरोइन को पाकिस्तान की ओर से ड्रॉन के जरिए ड्रॉप किए जाने की संभावना है। इस इलाके में दो-तीन लोगों की एक्टिविटी भी ट्रेस हुई है। ऐसे में यहां तस्करों के आने की भी आशंका है।
