हनुमानगढ़ के श्रीगंगानगर मार्ग स्थित गांव पक्कासारणा के पास स्थित एक मैरिज पैलेस के नजदीक सड़क किनारे मृत अवस्था में मिले अज्ञात युवक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान सुनील कुमार (35) पुत्र लालचन्द कुम्हार निवासी वार्ड चार, सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पवन कुमार (44) पुत्र लालचन्द कुम्हार निवासी वार्ड चार, सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई सुनील कुमार गोलूवाला के पास स्थित ईंट भट्ठा पर काम करता था। सुनील कुमार रविवार की शाम करीब चार बजे अपने घर सादुलशहर से ईंट भट्ठा में काम पर जाने के लिए रवाना हुआ था। उन्हें सोमवार को सूचना मिली कि सुनील कुमार की हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर रोड पर स्थित गांव पक्कासारणा के नजदीक श्याम पैलेस के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से चोट लगकर मौत हो गई है। सुनील कुमार का शव राजकीय जिला अस्पताल में मॉर्च्युरी कक्ष में रखा हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया है।
श्रीगंगानगर के ईंट भट्ठा कर्मी की सड़क हादसे में मौत:पक्कासारणा के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, परिजनों को सौंपा शव
