श्रीगंगानगर जिले की उप तहसील जैतसर में स्थित राजकीय श्रद्धानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आज से सरदार सुखवीर सिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के अलावा पंजाब व हरियाणा से भी टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जैतसर व आसपास के गांवों से ग्रामीण, खेलप्रेमी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत जैतसर के प्रशासक रविंद्र बाघला ने फीता काटकर व पहली गेंद फेंक कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, ग्राम पंचायत बुगिया की प्रशासक लक्ष्मी देवी बारूपाल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजवीर सिंह, भामाशाह राजकुमार सारस्वत, व्यापार मंडल के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया, जैतसर थाने के थानाधिकारी इमरान खान, आयोजन समिति के सदस्य चंद्रकांत गोयल और विशाल अरोड़ा सहित कई स्थानीय गणमान्य जन मंच पर उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच अगले कुछ दिनों तक मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को 41 हजार की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जबकि उपविजेता टीम को भी पुरस्कार दिए जाएंगे।