Site icon Raj Daily News

श्रीगंगानगर में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से चोरी का खुलासा:दीवार में छेद कर लाखों का सामान चुराया था, पंजाब के 2 आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब निवासी दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पहले से भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। धीरज कुमार की कुशवाहा टेलिकॉम एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में 25 जुलाई की रात करीब 3:30 बजे चोरी हुई थी। चोरों ने दुकान की दीवार में छेद करके 18 पंखे, 15 मोबाइल फोन, चार्जर, डेटा केबल, मेमोरी कार्ड, पावर बैंक, एलईडी बल्ब, मोटर, बैटरी समेत कई उपकरण और 15 हजार रुपए की नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों की मदद से पंजाब के फाजिल्का से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनू सिंह (21) और बिंद्र सिंह (22) हैं। पूछताछ में दोनों ने श्रीगंगानगर जिले और पंजाब में कई दुकानों और गोदामों में चोरी करना कबूल किया है। आरोपियों ने मर्जीवाला, सरवर खुियां, अबोहर टोल नाका और अबोहर में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। दोनों पर पहले से दर्जनभर चोरी और एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। ये अंतरराष्ट्रीय तस्करों से भी जुड़े हुए थे। डीआईजी गौरव यादव के मुताबिक मलकीत सिंह, कंवरपाल सिंह, अम्बालाल, रामनिवास और मंगतराम की टीम ने इस मामले का सफल खुलासा किया है।

Exit mobile version