श्रीगंगानगर में शहर में कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर फायरिंग करने के आरोपियों पर 25 हजार- 25 हजार रुपए की इनाम की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के तार हरियाणा और पंजाब से जुड़े है। ऐसे में पूरे मामले को लेकर गैंगवार की भी आशंका है। पुलिस ने तीन आरोपियों के नाम और फोटो भी जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि फरार आरोपियों में नारनौल (हरियाणा) निवासी राहुल कुमार(21), महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी रोहित शर्मा(21) और मुक्तसर साहिब (पंजाब) निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ सुखी(26) शामिल हैं। पुलिस की टीमें हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी लगातार दबिश दे रही हैं। हालांकि अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। एसपी ने बताया कि आरोपियों की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जांच में सामने आया है कि फायरिंग से पहले आरोपी शहर के एक होटल में रुके थे। उन्होंने कॉलोनाइजर की दिनचर्या पर नजर रखी। जिम के पास फायरिंग की जगह इसलिए चुनी गई, क्योंकि वहां कम भीड़ होती है। आरोपियों को भगाने वाला सहयोगी गिरफ्तार
फायरिंग के बाद आरोपी बाइक से पंजाब भाग गए। उन्हें सुरक्षित निकालने में मदद करने वाले कार चालक पुरुषोत्तम सिंह, निवासी कोटकपूरा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब उसके मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। सीओ सिटी आईपीएस बी. आदित्य ने बताया- फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गैंग और फिर रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर इस वारदात की जिम्मेदारी ली। पोस्ट के जरिए प्रतिद्वंद्वी गैंग को धमकी दी गई कि अगली बार अंजाम और गंभीर होगा। पुलिस इसे गैंग के बीच दबदबा बनाने की रणनीति मान रही है। तीन सप्ताह पहले मिली धमकी से जुड़ी कड़ियां
इस मामले की कड़ियां तीन सप्ताह पहले कारोबारी अशोक चांडक को मिली धमकी से भी जुड़ती दिख रही हैं। तब धमकी देने वाले की लोकेशन हरियाणा की मिली थी। जांच आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब पुलिस दोनों मामलों को एक ही नेटवर्क का हिस्सा मान रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पुरुषोत्तम सिंह का संपर्क अधिकतर आरोपियों से सोशल मीडिया के जरिए हुआ था। पूछताछ में उसने एक और शूटर के शामिल होने की बात मानी है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल श्रीगंगानगर पुलिस हरियाणा और पंजाब में डेरा डाले हुए है। लगातार दबिशें दी जा रही हैं। लेकिन फरार आरोपी अब तक पकड़ से बाहर हैं।
