प्रदेश के बजट में श्रीगंगानगर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में बनने वाले नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे में से एक श्रीगंगानगर से कोटपुतली तक बनेगा। इसकी लंबाई 290 किलोमीटर होगी। इसके लिए डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर में लालगढ़ स्थित हवाई पट्टी को विकसित किया जाएगा। इसके सुधार, रखरखाव और मरम्मत के लिए बड़ी राशि खर्च की जाएगी। नशे की समस्या से ग्रसित श्रीगंगानगर जिले में 25 बैड के सरकारी नशामुक्ति केंद्र की स्थापना भी की जाएगी। ये नशा मुक्ति केंद्र कई जिलों में बनेंगे। पूरे प्रोजेक्ट पर दस करोड़ की लागत आएगी। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण के जीर्णोद्धार के लिए 1430 करोड़ रुपए की लागत से काम किया जाएगा। इसके साथ ही फिरोजपुर फीडर में प्रदेश क हिस्से का पानी किसानों काे उपलब्ध करवाने के लिए दो सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने श्रीगंगानगर में मिनी सचिवालय की घोषणा करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर में मिनी सचिवालय बनवाया जाएगा। सभी प्रशासनिक भवना को एक ही बिल्डिंग में संचालित करने के इस प्रोजेक्ट का काम पिछले लंबे समय से रुका हुआ था। श्रीगंगानगर में गाजर मंडी की होगी स्थापना
श्रीगंगानगर के गांव साधुवाली में गाजर मंडी की स्थापना के लिए पिछले लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। बजट में इसके लिए प्रस्ताव लिया गया है। श्रीगंगानगर की गाजर आसपास के राज्य ही नहीं दूर के राज्यों उड़ीसा, बिहार और बंगाल तक जाती है। अपने लाल रंग और मिठास के कारण लोग इसे पसंद करते हैं। श्रीगंगानगर में प्रतिवर्ष गाजर का करोड़ों रुपए का व्यापार होता है।
बजट में घोषणाएं