पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ श्रीद्वारकाधीशजी मंदिर कांकरोली के युवराज वेदांत कुमार बावा ने सोमवार शाम को राबचा स्थित आदेश गोशाला का अवलोकन किया। गौमाता के सेवा कार्य को देख उन्होंने व्यवस्था को सराहना की। इस दौरान उन्होंने मिराज समूह द्वारा लगाए जा रहे एक करोड़ पौधरोपण अभियान से जुड़कर पौधरोपण भी किया। श्रीद्वारकाधीशजी मंदिर कांकरोली के युवराज वेदांत कुमार बावा राबचा गोशाला पहुंचे। जहां गोशाला के व्यवस्थापक प्रमोद पालीवाल, गिरीश पालीवाल, हेड ग्वाल सतु भई गुर्जर ने उनकी अगवानी की । गोशाला के कार्यालय में मिराज समूह के मदन पालीवाल की तरफ से व्यवस्थापक प्रमोद पालीवाल के नेतृत्व में ग्वालबालों ने इकलाई ओढ़कर उनका स्वागत किया। मिराज समुह के सीएमडी मदन पालीवाल ने गौ सेवा का संकल्प लेते हुए राबचा में आदेश गौशाला की शुरुआत की। इस दौरान कई गौ पालक बिना दूध देने वाली गौ माताओं को गौशाला में छोड़ गए, तभी से गौशाला में निरंतर गौ माता की सेवा कार्य किया जा रहा है। युवराज वेदांत कुमार बावा ने संपूर्ण गौशाला परिसर का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और व्यवस्थापकों से विस्तार की जानकारी ली। गिर नस्ल की गौ माता को उन्होने गुड़ और दलिया खिलाया। गौ शाला में सीएनजी गैस, जैविक खाद्, गौ मुत्र से अर्क, घी, मिठाईया आदि बनाने की प्रकिया को देखा। युवराज वेदांत कुमार बावा ने मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल द्वारा किए जा रहे गौ सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कांकारोली स्थित श्रीद्वारकेश गौशाला में भी इस तरह से बदलाव कर हाईटक बनाया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी हेमंत रजक सहित गौशाला के ग्वालबाल मौजूद रहे। गौशला परिसर में किया पौधा रोपण मिराज समुह के सीएमडी मदन पालीवाल द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान से जुडते हुए युवराज वेदांत कुमार बावा ने गौशाला परिसर में पौधारोपण किया। बावा ने फलदार जामुन का पौधा लगाया। बताते चले कि मिराज समूह द्वारा 1 करोड़ पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया है, जिसके चलते 5 करोड़ बीजारोपण और पौधारोपण किया जा रहा है।