01 1739419560 1JL5oF

राजसमंद में पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में परम्परानुसार होली का डंडा रोपा गया। इसके साथ ही मंदिर में फाग उत्सव की शुरुआत हो गई। बुधवार देर शाम नगर के होली मंगरा पर पूजा अर्चना कर होली का डंडा रोपा गया। मंदिर में होली की धमाल भी इसके साथ ही प्रारंभ हो गई, माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रीजी प्रभु को अलौकिक श्रृंगार भी धराया गया। श्रीजी प्रभु को बंदूकों से सलामी दी गई
श्रीनाथजी मंदिर की परंपरानुसार निज मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से मंदिर के कीर्तनकार कीर्तन करते हुए मंदिर मार्ग, लाल बाजार, केशव कॉम्पलेक्स, फौज मोहल्ला होकर होली मंगरा पहुंचे। इस दौरान जगह—जगह बंदूकों से सलामी भी दी गई, होलिका दहन स्थल पर पहुंच पूजा-अर्चना के बाद होली का डंडा रोपा गया। कांटों की गठरियां लगाई जाएगी
इस दौरान खर्च भंडार के भंडारी, मंदिर के पंड्या परेश नागर, परछना मुखिया, मशालची मौजूद रहे। मेवाड़ में सबसे बड़ी होली प्रभु श्रीनाथजी की होती है जिसे 108 कांटों की गठरियों से 2 मंजिला भवन जितना ऊंचा बनाया जाता है, इसे बनने में एक माह का समय लगता है।

By

Leave a Reply