5b676966 5ca1 45ff b4bc 238dae3320d11751438418544 1751452643 RohyOJ

श्रीमहावीरजी में गंभीर नदी पर स्थित पुल की हालात बहुत खराब हो चुकी है। हिण्डौन और नादौती उपखंड को जोड़ने वाले इस पुल की रेलिंग टूट चुकी है। पुल के पिलर और स्लैब में दरारें आ गई हैं। सरिए बाहर निकल आए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सीमेंट की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी होती है। बरसात के दिनों में पुल पर पानी भर जाता है। यह पुल श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र को अन्य गांवों से जोड़ता है। रथ यात्रा के लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान भीड़ के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। राज्य सरकार ने वर्ष 2024 में 25 करोड़ रुपए की लागत से गंभीर नदी पर हाई लेवल ब्रिज की स्वीकृति दी है। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं की धीमी कार्यशैली के कारण डीपीआर का काम पूरा नहीं हो पाया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार के अनुसार, पुल निर्माण का कार्य विभागीय प्रक्रिया के दौर में है। अभी भूमि अधिग्रहण किया जाना बाकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग हर बार मरम्मत करके काम चला लेता है, लेकिन अब नए पुल का निर्माण आवश्यक हो गया है।

Leave a Reply