भास्कर न्यूज |बाड़मेर श्रीमाली समाज संस्था बाड़मेर के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। संघ विधान के अनुसार 15 मार्च 2025 को साधारण सभा में निर्वाचन समिति की घोषणा हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार अवस्थी के साथ रजनीकांत व्यास, अनिल कश्यप, डॉ. महेश श्रीमाली और दिलीप दवे को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि 17 मार्च 2025 को निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया। मतदाता सूची श्रीमाली समाज भवन के नोटिस बोर्ड और समाज के अधिकृत सोशल मीडिया ग्रुप में प्रकाशित की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि 19 और 20 मार्च 2025 को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 20 मार्च की रात 9 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद अधिकृत उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 21 मार्च को शाम 5 से 8 बजे तक होगी। रात 8:30 बजे अंतिम उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान 23 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी। परिणाम घोषित कर विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।